श्रीमद्भगवतगीता का आज के जीवन मे महत्व | गीता के अध्याय 1 के 28 से 30 श्लोकों का महत्व | गीता ज्ञान
गीता के अध्याय 1 के 28 से 30 श्लोक सस्कृत में
दृष्टेवमं स्वजनं कृष्ण युयुत्सुं समुपस्थितम् ॥ (२८)
सीदन्ति मम गात्राणि मुखं च परिशुष्यति ।
वेपथुश्च शरीरे में रोमहर्षश्च जायते ॥ (२९)
गाण्डीवं स्रंसते हस्तात्वक्चैव परिदह्यते ।
न च शक्नोम्यवस्थातुं भ्रमतीव च मे मनः ॥ (३०)
गीता के अध्याय 1 के 28 से 30 श्लोक हिंदी में
युद्ध क्षेत्र में डटे हुए युद्ध के अभिलाषी इस स्वजन समुदाय को देखकर,कुंती पुत्र अर्जुन करुणा से अभिभूत हो गए और गहरे दुःख के साथ, निम्नलिखित शब्द बोले (28)
मेरे अंग थके हुए से लग रहे हैं और मुख सूखा जा रहा है तथा मेरे शरीर में कम्पन्न हो रहा है (29)
मेरा धनुष( गाण्डीव ), मेरे हाथ से फिसल रहा है, और मेरी चमड़ी जल रही है। मेरा मन दुविधा में है और भ्रम में घूम रहा है, मैं अब अपने आप को स्थिर रखने में असमर्थ हूं (30)
28 to 30 verses of Chapter 1 of Geeta in English
Seeing this war-loving kinsman standing firm in the battlefield, Kunti's son Arjuna was overwhelmed with compassion and with deep sorrow, uttered the following words (28)
My limbs feel tired and my mouth is dry and my body is trembling (29)
My bow (Gandiva), is slipping from my hand, and my skin is burning. My mind is in dilemma and wandering in confusion, I am no longer able to keep myself steady (30)
गीता के अध्याय 1 के 28 से 30 श्लोकों का आज के युग में महत्व हिंदी में
हम चाहते हैं अपनी इच्छानुसार काम करना परन्तु जब हमें पता चलता है की आस पास के रिस्तेदार और सगे सम्बन्धी इस के विरुद्ध होंगे तो हमारा मन कुछ उदास हो जाता है और हमारी प्रतिभा छुपी रह जाती है l
Importance of 28 to 30 verses of Chapter 1 of Geeta in today's era in English
We want to work as per our wish but when we come to know that the relatives and friends around us will be against it, then our mind becomes a bit sad and our talent remains hidden.
अन्य पढ़ें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me