कैलाश मानसरोवर झील का इतिहास l History of Kailash Mansarovar Lake
पुराणों ने कहा क्षीरसागर,
यही वीराजे विष्णु जी शेष शैय्या पर ।
उत्तर में जिसके कैलाश, दक्षिण में है राक्षस ताल,
शक्तिपीठों में एक, देवी सती का यही गिरा दांया हाथ ।
ब्रह्मा ने जिसे बनाया ,आती जहां शिव डमरू की आवाज,
पाप सारे कटे यहां, यही है धरती का स्वर्ग महान।
भागीरथ की फली तपस्या, चाहते थे करना दूर अंधकार,
शिव ने प्रकट हो, जलधार को किया स्वीकार।।
और पढ़ें :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me