Hindi Kavita | Hindi Poetry | हिन्दी मे सबसे अच्छी कवितायें ( इज्जत फौजी की)

 Hindi Kavita | Hindi Poetry | हिन्दी मे सबसे अच्छी कवितायें  ( इज्जत फौजी की)


Hindi Kavita | Hindi Poetry | हिन्दी मे सबसे अच्छी कवितायें  ( इज्जत फौजी की)



दोस्तो सुरलहरी ,इस स्कंध में मैने कुछ हिन्दी कविताएँ लिखकर असली जीवन को प्रकट करने कि कोशिश की है |Hindi Poetry किसे अच्छी नहीं लगती |आज कि Hindi Poem उन महान लोगों को स्मर्पित है जो ना खुश रहते हैं और ना दूसरों को रहने देते हैं |


🍒🍒इज्जत फौजी की🍒🍒


तू मखमल पर सोने बाला,मैं बर्फ ओढ़कर सोता हूँ ||

तू पंछी स्वच्छंद,मैं सीमाओं पर 

होता हूँ ||


तुझे भाए बर्षा बहार,मुझे भाए गोलियाँ बौछार ||

तू अनगिनतों में आने बाला,अमर जवान मेरा उपहार ||

तू खुशियों में भी रहे चिंतित,मैं चिंता में सुखी व्यार ||

तुझे भाए मीठा पकवान,माटी ही मेरा आहार ||



तू मखमल पर सोने बाला,मैं बर्फ ओढ़कर सोता हूँ ||

तू पंछी स्वच्छंद,मैं सीमाओं पर 

होता हूँ ||




तू मनाए होली दिवाली,मैं अग्नि में तपता हूँ ||

हर ओर तेरे संगी साथी,मैं अकेला चलता हूँ ||

तू सजाए सपनों को ,मैने छोड़ा अपनो को ||

पता नहीं लौटूँगा मैं,कोई बैठी बिछाए पलकों को ||



तू मखमल पर सोने बाला,मैं बर्फ ओढ़कर सोता हूँ ||

तू पंछी स्वच्छंद,मैं सीमाओं पर 

होता हूँ ||


सुकून तुम्हारे जीवन में,खुश्बू मेरी जवानी की ||

स्वच्छंद सोच तुम्हारी,प्रतिफल मेरी रवानी की ||

खुशियाँ तुम्हारे होठों पर ,शिक्षा मेरी कहावी की ||

कीमत क्या दे सकोगे,मेरी इस कुर्बानी की ||



तू मखमल पर सोने बाला,मैं बर्फ ओढ़कर सोता हूँ ||

तू पंछी स्वच्छंद,मैं सीमाओं पर 

होता हूँ ||


अन्य 

1.     लोटन के राम 

2.     अंधकार 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट