हिन्दी मे सुंदर कवितायें | हिन्दी मे सुंदर कवितायें ( चिड़िया घर की)

 हिन्दी मे सुंदर कवितायें | हिन्दी मे सुंदर कवितायें ( चिड़िया घर की)


दोस्तो सुरलहरी ,इस स्कंध में मैने कुछ हिन्दी कविताएँ लिखकर असली जीवन को प्रकट करने कि कोशिश की है |Hindi Poetry किसे अच्छी नहीं लगती |आज कि Hindi Poem उन महान लोगों को स्मर्पित है जो राम  को फिल्मी बता रहे हैं |


 चिड़िया घर की 


हिन्दी मे सुंदर कवितायें | हिन्दी मे सुंदर कवितायें ( चिड़िया घर की)

मैं भी बेटी हूं किसी की ,जो घर तेरे आई हूं
मिलेगा मान सम्मान ,तभी तेरे घर ब्याही हूं !!

 मां पिता ने किया दान ,कर्तव्य परायणता मेरा काम !
 मायके को पीछे छोड़,ससुराल को दूंगी सम्मान !!

सास हर बात बोले  मुझी से,मैं भी मन की उससे बोलूं !
 घर की बात रहे घर ही में, दूजे की दखलअंदाजी ना झेलूं !!

 घर के सब कष्ट हर लूंगी ,दोगे अगर पूरा सम्मान !
दूजे भी होंगे प्यारे आपको पर सबसे ऊपर मेरा मान !!

  उड़ गई चिड़िया तेरे घर की, अब हो गई दूजे घर की !
मैं भी चिड़िया किसी के घर की ,बना कर तो देखो अपने घर की !!

अन्य 


Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

टिप्पणियाँ