हिंदी की बेहतरीन कविताएं ! चिड़िया घर की ! Kavita, कविता कोश, Poems, Poetry, Ghazal, Shayari हिन्दी मे सुंदर कवितायें |सबसे अच्छी कवितायें

हिन्दी मे सुंदर कवितायें |सबसे अच्छी कवितायें 


 चिड़िया घर की 



मैं भी बेटी हूं किसी की ,जो घर तेरे आई हूं
मिलेगा मान सम्मान ,तभी तेरे घर ब्याही हूं !!

 मां पिता ने किया दान ,कर्तव्य परायणता मेरा काम !
 मायके को पीछे छोड़,ससुराल को दूंगी सम्मान !!

सास हर बात बोले  मुझी से,मैं भी मन की उससे बोलूं !
 घर की बात रहे घर ही में, दूजे की दखलअंदाजी ना झेलूं !!

 घर के सब कष्ट हर लूंगी ,दोगे अगर पूरा सम्मान !
दूजे भी होंगे प्यारे आपको पर सबसे ऊपर मेरा मान !!

  उड़ गई चिड़िया तेरे घर की, अब हो गई दूजे घर की !
मैं भी चिड़िया किसी के घर की ,बना कर तो देखो अपने घर की !!

अन्य 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me