Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (गरीब आदमी)
आज गाँधी चौक में कुछ खाने पीने का सामान लेने गई थी |वहीं एक मज़दूर खड़ा दिखा, ना तो कुछ खरीद रहा था और ना ही अपनी जगह से हिल रहा था |
मेरी नज़र जैसे ही उस पर पड़ी ,उस के बेजान से शरीर में जैसे फूर्ति का उदगार हो गया हो |वह मेरे पास आकर बोला बहन जी कुछ काम है क्या, कुछ ले के जाना है क्या |मेरे पास कोई काम नहीं होने पर भी मैने सब्जी बाली थैलियां उसे पकड़ा दीं |
घर पहुँचने पर मैंने पूछा, भैया कितने पैसे दूँ |वह बोला बहन जी आप ने बस मेरी बेबसी देखकर मुझे ये थैलियां दे दीं जो आप खुद भी ला सकतीं थीं |कुछ देने कि जरूरत नहीं |
मैं उसे देखकर सोच में पड़ गई, कितना कुछ है इस गरीब के पास, हम लोग तो धैर्य और इनसानियत ये सब भूल चुके हैं |
मैने फिर भी उस से पूछा तो वह बोला बहन कुछ खाने को दे दो |मेरा परिवार भूखा है और मैं ही घर पर एक कमाने बाला हूँ |
हम लोग घर पर बच्चों के लिए सब कुछ ईक्ट्ठा कर के रखते हैं और कुछ एैसे भी हैं जिन को जो मिला वो खाया, नहीं मिला तो ना सही |
मैने उसे खाने के सामान देकर पूछा,क्या तुम्हें रोज काम मिल जाता है|तो वह बोला "बहन गरीब हूँ ,पढाई की नहीं, तो मज़दूरी के अलावा कुछ आता नहीं |रोज चौक पर खड़ा रहता हूँ कभी कभार काम मिल जाता है तो उस दिन घर में दीपावली हो जाती है और काम न मिलने पर भी कोई आप जैसा मिल जाता है ,पर मैं भीख नहीं लेता और ना ही माँगता हूँ,क्योकि आज कल लोग मदद के लिए तो आते हैं पर मदद करते करते वीडिओ,फोटो लेकर मजाक बनाकर चले जाते हैं|
मैं एक खुद्दार पिता हूँ ,कोई बार बार आकर मेरी गरीबी का मजाक बनाए या कोई मुझे दया भरी नजरों से देखे यह मुझे मंजूर नहीं |इसीलिए काम करता हूँ और जो मिले उसी से गुजारा करता हूँ |
उस की बात सुनकर मैं अन्दर तक हिल चुकी थी क्योकि मैने भी मदद के बहाने कईयों के फोटो खींचकर मज़ाक बनाया था |आज के आज ही मैने वो सारे वीडिओ और फोटो डिलीट मार दिए |नेकी कर दरिया में डाल आज मेरी समझ में आया था |
गरीब हूँ पर लाचार नहीं,
खाता हँ हाथों से पका सकूँ वही |
जाने कब समझेगा समाज,
क्याें उड़ता है हमारा मज़ाक ||
कुछ youtube, so called social workers को मेरी बात कड़बी लगी हो तो माफ करना |
अन्य पढ़ें