Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (क्यों पैसा पैसा करती है )

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (क्यों पैसा पैसा करती है )




Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (क्यों पैसा पैसा करती है )
Photo by Pixabay from Pexels

Restoration अपने जीवन को बदलो ,खुश रहो |कहते हैं बचपन लौट के नहीं आता |क्यों हम बचपन को याद करते हैं |हुए पच्चपन याद आया बचपन |

दोस्तों हमें बचपन क्यों याद आता है ? क्यों हम सोचते हैं कि काश बचपन लौट आता ? बचपन ही एक ऐसी अवस्था है ,जीस में हमें कीसी से लेना देना नहीं होता ,किसी से इर्ष्या नहीं कोई द्वेश नहीं ,खुद ही लड़ो और खुद ही मन जाओ |इक पल लड़ो दूजे पल दोस्ती |

अगर हम बचपन को याद करते हैं तो इस का मतलब है कि हमारे दिल के किसी कोने में प्यार तो है ,कोई कोना ऐसा तो है जो बिना इर्ष्या और द्वेश के रहना चाहता है |

पर फिर भी हम भटके हुए रहते हैं ,पैसा कमाना है ,दुनिया को दिखाना है |चारों तरफ से हम अपने को चिंताओं से घेरे बैठे हैं |

कोई दूसरे कि तरक्की से जल रहा है तो कोई दूसरे को  नीचा दिखा-दिखा कर चिंताग्रसित है , कोई अपने मन की नहीं कर पा रहा क्योंकि वह दूसरों के बारे में सोच रहा है कि दुनिया क्या बोलेगी |

क्या होगा अगर आप ने किसी को नीचा दिखा दिया,उस का कुछ नहीं गया |गया तो आपका, क्योंकि आप हमेशा उस पल के बारे में सोचते रहे ,जिस पल आप उसे नीचा दिखा सको |

दोस्तों जब आप पत्थर ऊपर फैंकते हैं तो वह बापस खुद पर ही आता है | हमारी बिमारियाँ हमारे हि कर्मों का नतिजा है |चिंता सदा चिता समान |

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (क्यों पैसा पैसा करती है )
Photo by rawpixel.com from Pexels
तो दोस्तो मत भूलो बचपन ,जो दिल करना चाहता है करो,दुनिया कि चिंता मत करो ,हर पल मस्ती में जिओ | किसी कि परवाह मत करो | जाओ घूमो फिरो ,अंत मे ऐसा ना हो कि पछतावा ही रहे |तुम अमीर हो तो  खुद के लिए हो ,हो गरीब अगर तो अपनी सोच से  हो |

पैसै कमाकर या बचाकर क्या करोगे |बच्चे अच्छे हुए तो खुद कमा लेंगे और बुरे हुए तो सब गवा देंगे | तो छोड़ो चिंता खुले में साँस लेकर देखो |

मैने 30 साल के बुड्ढे और 90 साल के जवान देखे हैं |क्या पता भगवान दूसरा मौका दे ना दे |यहाँ कोई टिक के नहीं रह सकता |

इक दिन मरना जरूर है ,ऐसा जिओ कि लोग बोलें वाह क्या जी कर गया है ,क्या जिन्दगी थी बन्दे कि |

तो दोस्तो क्या सोच रहे हो ,निकलो बाहर, गहरी साँस लो ,तिल तिल मरो मत ,जी भर के जिओ |सभी को माफ कर दो और माफी माँग लो |

बात कड़वी लगी हो तो माफ करें |

अन्य पढ़ें 

3 टिप्‍पणियां:

Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट