Hindi Kavita | कविताएँ (देश प्रेम कि कहानी )

 Hindi Kavita | कविताएँ  (देश प्रेम कि  कहानी )


दोस्तो सुरलहरी ,इस स्कंध में मैने कुछ हिन्दी कविताएँ लिखकर असली जीवन को प्रकट करने कि कोशिश की है |Hindi Poetry किसे अच्छी नहीं लगती |आज कि Hindi Poem उन महान लोगों को स्मर्पित है जो राम  को फिल्मी बता रहे हैं |

Hindi Kavita | कविताएँ  (देश प्रेम कि  कहानी )


 देश प्रेम कि  कहानी 


वतन का मैं सहारा हूँ , वतन मेरा सहारा है | वतन कि  इन जमीनों को जख्मों  से दुलारा है || कोई  जा के ये कह दे उन जमीनों के शैतानों  से | कदम रखा तो टकराओगे लोहे कि दीवारों से || 

वतन के वासते जीना , वतन के वासते मरना | हम ने बस ये सीखा है वतन पे जान फ़िदा करना || के रखोगे कदम अपने मेरी इन जमीनों पे। नहीं पाओगे सर अपने, इन नापाक कंधो पे || 


के माँ को भूल आये हैं , बहन को भूल आये हैं | वतन के वासते हम तो, सब कुछ छोड़ आये हैं || बस इतनी गुजारिस है, देश के नौनिहालों से | याद रखना हम को भी ,सुख भरे लम्हों में || 




अन्य कवितायें 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट