Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (आदमी की औकात )

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (आदमी की औकात )

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (आदमी की औकात )
आप कमा रहे हो किस के लिए ? किस की आकाँक्षाओं को पूरा करना चाहते हो |क्या किसी के जाने से बाद में रहने बाले कि जिन्दगी रुक जाती है? क्या आप अपने लिए कुछ कर पाए? क्या आप वो जिन्दगी जी पाए जिस की कल्पना आप ने कभी की थी?

कितने ही प्रश्न हैं लेकिन शायद जबाब के लिए आप को सोचना पड़ जाएगा |आज एक बिमारी ने सारी दुनिया को औकात दिखा दी है |आप की औकात आप को बता दी है |चाहे आप कितने भी अमीर हों अगर कोई भी  संक्रमण जो किसी भी नज़दीक रहने बाले को हो सकता है, आप को हो गया तो ना पैसा काम आएगा न धर्म कर्म |अपने भी आप से दूर भागेंगे |
Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (आदमी की औकात )
आज के हालात सब बयान कर रहे हैं | अपना कोई नहीं लग रहा सब पराए हुए पड़े हैं |जो कभी परिवार का पेट पालने बाहर गए थे वे जब घर आ रहे हैं तो सभी बस उन्हें उलाहना देने में लगे हैं ,पता है क्या बोलते हैं "जब मौत दिख रही है तो गाँव कि याद आई " |अरे बेवकूफों उन्हें अपने गांव से प्रेम यहाँ लेकर आया है ,वे जानते हैं गाँव में अभी भी इनसानियत बाकी है, यहाँ सब साथ देने बाले होगें |पर मौत का डर इनसानियत भुला चुका है |

भाईओ सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है ,जहाँ हैं वहीं रहें, दुनिया में, इस दौर में कोई अपना नहीं है |
पर मैं कोई समाज सेवी नहीं  जो आपको सुधारने चली हूँ, पर एक बात जरूर कहँगी, क्या औकात पाई है इन्सान ने!
तो दोस्तों दूसरों कि चिन्ता छोड़ो वो आपके ना रहने पर भी जी लेंगे |अपनी जिन्दगी खुल के जीओ, अपनी सारी इच्छाएँ पूरी करो |अपनी भी कोई कहानी बनाओ |
Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (आदमी की औकात )

अन्त में एेसा ना हो कि कोई इच्छा अधूरी रह जाए |खुल के जिओ,समय तुम्हारा है |भविष्य के गर्त में पता नहीं क्या लिखा है, तो क्यों चिन्ता करते हो, बस आज में जीओ |आज तुम्हारा है |







अन्य पढ़ें 

Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter

टिप्पणियाँ