Welcome Shayari | शायरी (स्वागतम शायरी)
1.
स्वागत है मेहमाँ,इस रंग भरी शाम में,
फूल तो क्या है,दिल बिछाए हैं तेरी राह में,
के तेरे लिए सजाई है महफिल,
तेरे आने से जान आ गई, बिसरी सी चाह में |
2.
चाह थी इतनी सी, कि आप आएं ,
महफिल में मजा तुम्हीं से है,
तुम्ही हो फूल खुशबू तुम्ही से है,
3.
शामें फुर्सत के मिले हैं,
आओ कुछ बात करें|
शामें महफिल सजी है,
आओ कुछ बात करें|
इन जुगनुओं कि टोली,
बढ़ती रात की तरफ इशारा कर रही,
टिमटिमाते तारों की छाँव है,
आओ कुछ बात करें |
और पढ़ें
1. मून शायरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me