Shyari |ग्रीटिंग कार्ड के लिए शायरी
भेज रहे शुभ संदेश,दिल से लगाए रखना ,
भूलना न कभी इसे,नज़रों मे बसाए रखना|
2
झलक सी तेरी यादों कि, दिल में दबाए बैठे हैं ,
इक हूक सी उठ पड़ी,याद तेरी आने से |
आज खुश है तू ,यह तक्दीर है तेरी ,
शुभ संदेश लाया हूँ ,चुरा कर जमाने से ||
3
आज चाँद नया सा है ,कुछ तो बात है ,
खुशी कि फुहार है ,कुछ तो बात है |
भेज रहा शुभकामनाएँ, दिल से ,
आज का दिन ही दिन है
क्योंकि , कुछ तो खास है ||
4
रहे याद हमेशा ,आए हर साल ,
मुस्कुराहट चेहरे पे तेरे, रहे हर बार |
दुःख की छाया छूने भी ना पाए ,
जीवन को तेरे |
घड़ी का हर पल ,यादगार हो हर बार |
5
खुशियाँ ,शुभकामनाएँ और प्यार,
भेज रहा इस बार |
अनजाने में भेज ना पाया हर बार ,
क्यों रूठे पड़े हम से ,
अब से भेजता रहूँगा हर साल ||
और पढ़ें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me