Moon Shyari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Moon Shyari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)


हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)


दोस्तो आप सभी का स्वागत है हास्य व्यंग्य शायरी के मेरे इस  स्कंध में | आप को हास्य शायरी हँसा हँसा के पागल कर देगी | हिन्दी हास्य शायरी में दिए फोटो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं |


1


पहली बार जो देखा,दिल में बसी तस्वीर तेरी,

सही में हैं या दूर से दिखती हैं आँखें भैंगी तेरी ||

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)


2

आते जाते देखता हूँ तुझ को कुछ तो बात है ,

ठीक ठाक है तू पर तेरी दोस्त में कुछ तो बात है ||

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)

3


मेक अप करती हो ,हमें लुभाने के लिए ,

ज्यादा भी ना किया करो,

कम ही अच्छा है हमें डराने के लिए ||

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)

4


बिल्ली आँखें ,हिरनी सी चाल,

पता नहीं लोग तुम्हें क्या समझते हैं ,

इंसान हो तुम,जानवरों से तुलना क्यों करते हैं ||

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)


5

शादी के बाराती कमरें मटका मटका झूमते हैं ,

पर लड़की के घर पहुँचते ही, ठेका क्यों ढूँढते हैं ||

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (कुछ तो बात है)

और पढ़ें 

1.     हास्य व्यंग्य शायरी 

2.     ग्रीटिंग कार्ड शायरी 


Shyari |ग्रीटिंग कार्ड के लिए शायरी

 Shyari |ग्रीटिंग कार्ड के लिए शायरी  


Shyari |ग्रीटिंग कार्ड के लिए शायरी
1


भेज रहे शुभ संदेश,दिल से लगाए रखना ,

भूलना न कभी इसे,नज़रों मे बसाए रखना|


2


झलक सी तेरी यादों कि, दिल में दबाए बैठे हैं ,

इक हूक सी उठ पड़ी,याद तेरी आने से |

आज खुश है तू ,यह तक्दीर है तेरी ,

शुभ संदेश लाया हूँ ,चुरा कर जमाने से ||



3


आज चाँद नया सा है ,कुछ तो बात है ,

खुशी कि फुहार है ,कुछ तो बात है |

भेज रहा शुभकामनाएँ, दिल से ,

आज का दिन ही दिन है

क्योंकि , कुछ तो खास है ||


4


रहे याद हमेशा ,आए हर साल ,

मुस्कुराहट चेहरे पे तेरे, रहे हर बार |

दुःख की छाया छूने भी ना पाए ,

जीवन को तेरे |

घड़ी का हर पल ,यादगार हो हर बार |


5


खुशियाँ ,शुभकामनाएँ और प्यार,

भेज रहा इस बार |

अनजाने में भेज ना पाया हर बार ,

क्यों रूठे पड़े हम से ,

अब से भेजता रहूँगा हर साल ||


और पढ़ें 

1.     कुछ तो बात है (शायरी)

2.     तेरे प्यार में (शायरी)









हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (Moon Shyari)

हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (Moon Shyari)



Moon Shyari
हास्य व्यंग्य शायरी | Hasya Shyari (Moon Shyari)


1

चाँद चढ़ आया फलक पे, रात घिर आई है |
रोम रोम फड़क रहे, मस्ति सी छाई है |
दिल में जो है आज सब को सुनाइए |
बड़ी मुद्दतों के बाद ये शाम आई है |

2

चाँद कि चाँदनी में जगमगा उठा है ये समा, 
मुम्किन नहीं था यह आप के बिना, 
चारों तरफ से नजरें हटाकर यहाँ भी देखिए हुज़ूर|
जो आज है वो कल ना होगा समा |

3

फूल कि कलियाँ तोड़ता गया, 
मिलेगी जीने कि वजह यह सोचकर, 
मतलबी ये दुनियां, कुछ ना होगा खोकर, 
ऱुक गई उँगलियाँ अंतिम कली पर, 
जितनी भी जिन्दगी है, हँस के व्यतीत कर, 
अंत में रोना ना पड़े नसीब पर |

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट