जीवन मंत्र | आज का विचार | jeevan mantra | aaj ka vichar

  आज का जीवन मंत्र || Aaj Ka Jeevan Mantra || आज का विचार || Aaj Ka Vichaar

Photo by laura parenti from Pexels


यदा संहरतै चायं कूर्मोsड़्गानीव सर्वशः |

इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेभ्यस्तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता|

हिन्दी में अनुवाद

जिस तरह से कछुआ अपने अंगों को पूरी तरह से समेट लेता है ,उसी तरह से जो मनुष्य अपनी इन्द्रियों को काबू में रखता है वही प्रज्ञा सम्पन्न होता है |

Translation into English

The way a tortoise controls its organs completely, in the same way the  person who keeps his senses in control have great knowledge.


आज़ का विचार | Aaj ka vichaar


मन वचन अथवा शरीर से कोई दुःख भी पहुँचाए ,तो उस पर क्रोध और वैर न करना क्षमा है |


Translation into English

If anyone hurt you by anyway whether by heart,speech or physically, then it is pardon not to have anger and hatred on it.


अन्य पढ़ें 

आज का जीवन मंत्र || Aaj Ka Jeevan Mantra || आज का विचार || Aaj Ka Vichaar

आज का जीवन मंत्र || Aaj Ka Jeevan Mantra || आज का विचार || Aaj Ka Vichaar

धार्मिक ग्रंथ जिस रास्ते से घर लाया जाना हो,उस रास्ते को साफ करने से अद्वितीय फल प्राप्त होता है |


Religious texts through which to be brought home, Clearing that path gives unique results.

www.healnrepair.com


जीवन मंत्र


देहिनोsस्मिन्यथा देहे कौमारं योवनं जरा |

तथा देहान्तरप्राप्तिर्धरस्तत्र न मुह्यति ||

श्रीमद्भगवद्गीता


हिन्दी में अनुवाद 


जिस तरह से जीवात्मा के शरीर में कुमारावस्था,जवानी और बुढ़ापा आता है|वैसे ही देह का अन्त होने पर नया जन्म होता है ,यह सब जानकर धीर मनुष्य जीवन में आसक्त नहीं होता |


Translation into English


Just as the body of a person comes to Kumaravastha, youth and old age. In the same way a new birth occurs at the end of the body, knowing all this, a patient does not become enamored in life.


अन्य पढ़ें 

शायरी || Shyari ||ग्रीटिंग कार्ड के लिए शायरी

 शायरी || Shyari ||ग्रीटिंग कार्ड के लिए शायरी 


1


भेज रहे शुभ संदेश,दिल से लगाए रखना ,

भूलना न कभी इसे,नज़रों मे बसाए रखना|


2


झलक सी तेरी यादों कि, दिल में दबाए बैठे हैं ,

इक हूक सी उठ पड़ी,याद तेरी आने से |

आज खुश है तू ,यह तक्दीर है तेरी ,

शुभ संदेश लाया हूँ ,चुरा कर जमाने से ||



3


आज चाँद नया सा है ,कुछ तो बात है ,

खुशी कि फुहार है ,कुछ तो बात है |

भेज रहा शुभकामनाएँ, दिल से ,

आज का दिन ही दिन है

क्योंकि , कुछ तो खास है ||


4


रहे याद हमेशा ,आए हर साल ,

मुस्कुराहट चेहरे पे तेरे, रहे हर बार |

दुःख की छाया छूने भी ना पाए ,

जीवन को तेरे |

घड़ी का हर पल ,यादगार हो हर बार |


5


खुशियाँ ,शुभकामनाएँ और प्यार,

भेज रहा इस बार |

अनजाने में भेज ना पाया हर बार ,

क्यों रूठे पड़े हम से ,

अब से भेजता रहूँगा हर साल ||


और पढ़ें