श्रीमद्भगवद्गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत में निमित्तानि च पश्यामि विपरीतानि केशव | न च श्रेयोऽनुपश्यामि हत्वा स्वजनमहवे || 31|| न काङ्क्षे विजयं कृष्ण न च राज्यं सुखनि च | किं नो राज्येन गोविंद किं भोगर्जिवितेन वा || 32|| येषामर्थे काङ्क्षितं नो अशं भोगः सुखनि च | त इमेऽवस्थिता युद्धे प्राणानस्त्यक्त्वा धनानि च || 33|| आचार्य: पितर: पुत्रस्तथैव च पितामह: | मातुला: श्वशुरा: पौत्रा: श्याला:संबंधिनस्तथा || 34|| गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक हिंदी में अर्जुन जी कहते हैं की ,मैं केवल दुर्भाग्य के लक्षण देखता हूं। मुझे अपने ही स्वजनों को मारने में किसी भी तरह का फायदा नज़र नहीं आता | 31| हे कृष्ण, मुझे ना विजय की इच्छा है और ना ही राज्य और सुखों की ,हे गोविंद हमे ऐसे राज्य से क्या लाभ है तथा ऐसे भोगों और जीवन से क्या लाभ | 32| हम जिनके लिये राज्य, भोग और सुख आदि इच्छित हैं, वे ही ये सब धन और जीवन की इच्छा को छोड़कर युद्ध की लिए खड़े हैं ।33| युद्ध में आचार्य , ताऊ-चाचे, पुत्र और उसी प्रका
आज का विचार | Today's Thought (बाइक) Vichaar बनाए जिन्दगी और उन विचारों में Suvichar होना बहुत जरूरी हैं | रोज पढ़ें Aaj Ka Vichar और जीवन में प्रसन्नता लाएँ | आज का विचार आप कि जिन्दगी बदल सकता है अगर ढंग से विचार का अनुसरण किया जाए |यहाँ आप को Aaj Ka Vichaar Hindi,English, Bangla,Tamil और Nepali भाषाओं में मिलेगा तो शेयर करें और Comment भी करें | --------------------------------------- आज का विचार हिन्दी में | Aaj Ka Vichar in Hindi अपने पैसे से ली हुई साइकल, बाप के पैसे से ली हुई महँगी बाइक से लाख गुना अच्छी है! --------------------------------------- Today's Thought in English || Aaj ka Vichar in English A bike bought with your own money is a million times better than an expensive bike bought from your father's money. --------------------------------------- अन्य पढ़ें 1. हमेशा दूर रहें 2. छोड़ दें