हिन्दी कविता | Poem about Life in Hindi (वक्त तो लगता है )

 हिन्दी कविता | Poem about Life in Hindi (वक्त तो लगता है )


दोस्तो सुरलहरी ,इस स्कंध में मैने कुछ हिन्दी कविताएँ लिखकर असली जीवन को प्रकट करने कि कोशिश की है |Hindi Poetry किसे अच्छी नहीं लगती |आज कि Hindi Poem उन महान लोगों को स्मर्पित है जो राम  को फिल्मी बता रहे हैं |



हिन्दी कविता | Poem about Life in Hindi (वक्त तो लगता है )


वक्त तो लगता है


यूँ तो तन्हाईयाँ बहुत हैं जहाँ में ,
रौनकों को ढूँढने में वक्त तो लगता है |

जो खुशियाँ ढूंढोगे हर पल,
दुखों का पहाड़ भी सरल सा लगता है |

तन्हाईयाँ भी लगती हैं दोस्त सी ,
हर पराया भी अपना सा लगता है |

जो खुशियाँ बिखेरोगे जहाँ में ,
दूजे का दुख भी अपना सा लगता है |

सन्नाटे में हल्की सी आवाज बन जाओ ,
जो रूठे हैं ,दिलों में उनके घर कर जाओ ,

जो अंजाने हुए बैठे हैं ,जो छुपे से हैं ,
उन ख्वावों को फलने में वक्त तो लगता
 है |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your comments will encourage me.So please comment.Your comments are valuable for me

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट