Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (वक्त हमें हर वक्त कहता है)

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (वक्त हमें हर वक्त कहता है)


राम राम दोस्तों !! 
मैं वक्त हूँ ज़रा कदर कर मेरी ,
वक्त पर ही किस्मत हूँ तेरी !!

दोस्तों आज हमारे एक दोस्त ने एक सन्देश भेजा जिसे मैं आप लोगों के साथ Share करने से रुक नहीं पाई !! आप भी पढ़ें ,कुछ सीख छिपी है इस में !!

अच्छा लगे तो Like ,Comment और शेयर करना ना भूलें !!
Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (वक्त हमें हर वक्त कहता है)
Photo by rawpixel.com from Pexels
कल क्रिकेट का महाकुम्भ समाप्त हो गया , मगर हर किसी को लगा ,ये क्या हो गया ???



ना हारने वाला हारा ना जीतने वाला जीता...  ना समझदार समझा ना मुर्ख.........जिस देश ने क्रिकेट को जन्म दिया वो आज तक इस खिताब के लिए तरसता रहा , दुनिया की लानतें  झेलता रहा और जब हाथ में पहली बार आया तो सभी ने पूछा  कितने रन  /कितने विकेट से जीता ??  कोइ जबाब नहीं ??

अब इसे मेहनत की जीत कहें या मुक्कदर की..... या फिर .......????? सारे प्रपंच करने के बाद भी बच्चों बच्चों के खेल की तरह से फैसला। किसी को समझ में नहीं आया कि कोई  हारा भी है क्या ??न्यूजीलैंड को ढाँढस बँधायें या इंग्लैंड को बधाई दें।   


दोस्तों जीवन कुदरत का अनमोल तोहफ़ा है।  इसमें मिलने वाली हर जीत-हार ,खुशी -गम में मेहनत और मुक्कदर दोनों का मेल है। 99% मेहनत पर 1% भाग्य कैसे चोट मारता है यह बात न्यूजीलैंड के साथ साथ सच्चे खेल प्रेमियों को अगले चार साल तक खटकती रहेगी ??

जीवन है तो झंझावात झेलने होंगे ......

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (वक्त हमें हर वक्त कहता है)
Photo by rawpixel.com from Pexels

दर्द -ए -दास्तां के लिए ही तो इंसा को बनाया गया है ,
वरना फरिस्ते क्या काम थे ,
लेकिन वक्त हमें हर वक्त कहता है , ज़रा सब्र रख रे बन्दे  ,
मैं जैसा भी हूँ वक्त पर गुजर ही जाऊँगा...... हो अच्छा या बुरा ! 

हो सकता है किसी को मेरी बात कड़वी लगे ,दोस्तों आप किसी भी टीम के समर्थन में हों पर एक बार सोच के जरूर देखें !! यह आप के साथ हर रोज घट  रहा है !

अन्य पढ़ें 

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)


Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)
Photo by Guduru Ajay bhargav from Pexels
दोस्तों देर से ब्लॉग के लिए माफ़ करें  मैं कुछ मुसीबत से गुजर रही हूँ जिस के कारण  मैं लिख नहीं पा रही थी ! आज कुछ ऐसा घटा जिसे आप से share करे बिना नहीं रहा गया  ! दोस्तों आज का लेख है क्या हम बच्चों को बिगाड़ रहे हैं, मतलब तो आप जान ही गए होंगे ! 

दोस्तों भारत दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है , यहाँ की जनसंख्या तो बढ़ रही है पर उस के मुताबिक़ साधन नहीं , जिस के चलते आम आदमी को अपनी कुछ जरूरी जरूरतें  भी पूरी करने में कई बार कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है !

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)
Photo by Negative Space from Pexels
लेकिन एक बात सोचने की है भारत में कोई  गरीब हो या अमीर जब उसके घर में कोई  बच्चा जन्म लेता है तो बहुत खुशियाँ  मनाई जाती हैं , पार्टियाँ ,सामूहिक भोज , जगराते और पता नहीं क्या क्या ! चलो यह तो किसी का भी निजी मामला है !

भारत में बच्चों  की बहुत फ़िक्र करते हैं ! मिट्टी  में मत खेलो,बाहर मत जाओ ,मेरा प्यारा बच्चा,किस ने मारा ने मारा मेरे बच्चे को, मैं  अपने बच्चे को दूर नहीं रख सकती और पता नहीं क्या क्या ! दोस्तों क्या हम बच्चों  की ज्यादा ही फ़िक्र नहीं करते,क्या हम बच्चों को बिगाड़ नहीं रहे हैं ! 

ये सब बातें  मेरे दिमाग में आने का कारण है  आज की घटना ! आज मैं अपने बच्चे को स्कूटी पे  बिठाकर  बाजार की तरफ जा रही थी ! बाजार की तरफ जाते जाते मेरा ध्यान सड़क के किनारे खेल रहे बच्चों  की तरफ गया उन्हें ना तो ट्रेफिक का डर , ना कोई उन का ध्यान रखने बाला, मुझे बड़ी फ़िक्र हो रही थी उनकी , मैं  उनके बारे में सोचते सोचते चली जा रही थी !मैं  लगभग 40-45  की स्पीड़  में चली जा रही थी  तभी मेरा ध्यान एक बाईक कि आवाज़ ने तोड़ा , मैं  घवरा गयी ! मैंने स्कूटी को जैसे तैसे संभाला और अपने रास्ते हो ली , आगे रास्ता सीधा था तो मैंने भी अपनी स्कूटी की गति बढ़ाई , तभी वो बाईक वाले कहीं  पीछे से तेजी से आये और मेरे आगे आकर एकदम ब्रेक लगा दी , अब मैं  भी स्पीड़  में थी , पर भगवान का शुक्र है मैं  स्कूटी को संभाल पाई और ब्रेक लगा पाई ! 

मुझे गुस्सा तो बहुत आ रहा था , पर ज्यादा ना बोलते हुए मैंने उन्हें बस इतना बोला , "बेटा ध्यान से ड्राईविंग करो , आप के पीछे और भी लोग हो सकते हैं " मेरा इतना कहना था की वो लड़के गुस्से से लाल हो गए ,जैसे उन की अम्मा को मैंने थप्पड़ मार दिया हो और पता है क्या बोले " चल चल अपने रास्ते जा , साइड में लेकर आगे निकल जाओ ,बहुत जगह है "!

उन की यह बात सुनकर मेरी आँखों से आंसू निकल आये , बहुत बेइज्जती महसूस हो रही थी !मेरा सिर घूम रहा था और मैं स्कूटी को चला नहीं पा रही थी ! मै बिना कुछ खरीदे हुए घर लौट आई !

Best Motivational Speech in Hindi | बेहतरीन प्रेरणादायक स्पीच (हम बच्चों को बिगाड़ तो नहीं रहे)
Photo by Chinmay Singh from Pexels
अब मेरे दिमाग में वो दोनों तस्वीरें लौट-लौट कर आ रहीं  थी, एक तरफ सुविधाओं से रहित बच्चे और दूसरी तरफ वो बच्चे जिन के माता पिता उन का बहुत ख्याल रखते हैं !अब आप लोग ही उत्तर दीजिये क्या हम बच्चों को बिगाड़ रहे हैं?
मेरा कहना तो इतना ही है बच्चों  की उतनी ही जरूरतें  पूरी करो की वे बिगड़ें  ना , उन्हें आदमियों में रहना सिखायें  , उन्हें जीवन के उसूल सिखाएं , खाने ,पहनने,चलने और दूसरों से व्यवहार का तरीका सिखाएँ ,सुबह जल्दी उठना , स्कूल का काम पूरा करना ,पढ़ाई के महत्त्व के साथ-साथ कमाई का महत्त्व भी उन्हें सिखाएं !वरना कहीं ऐसा ना हो, परिणाम आप को ही भुगतना पड़ जाए !

पर हमारे पास तो पैसा है , तुम कौन होती हो सिखाने वाली, हमारे बच्चे हैं , हम तो इन की हर जरूरत पूरी करेंगे , समय आने पर खुद ही सीख लेंगे ये सब बातें  आप लोगों में  से अधिकतर के मन में आ रहीं  होंगीं ! 

इसमें आप का घाटा मेरा कुछ नहीं जाता !

जो मन में आये Comment जरूर करें !मेरी कोई  बात बुरी लगी हो तो माफ़ करें पर एक बार सोचें जरूर !इसे Share जरूर करें ताकि यह बात उस बाईक वाले तक तो पहुँच ही जाए !

अन्य पढ़ें 

 

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट