Shayaree लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Shayaree लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

काम की शायरी, हिन्दी शायरी,उर्दू शायरी,प्यार शायरी l Shyari In Hindi,Love Shyari,Best One Shyari(दो घूंट)

काम की शायरी, हिन्दी शायरी,उर्दू शायरी,प्यार शायरी l Shyari In Hindi,Love Shyari,Best One Shyari(दो घूंट)

काम की शायरी, हिन्दी शायरी,उर्दू शायरी,प्यार शायरी l Shyari In Hindi,Love Shyari,Best One Shyari(दो घूंट)

आज तो दो घूंट पी ही लूंगा ,
दोस्तों संग महफिल सजी 
है ,आज जी ही लूंगा l
आज कोई रोकना ना मुझे,
नया साल है,आज पहली 
और आखरी 
बार पी ही लूंगा l

-----------------------------------

दुख का एक पल भी आपके 
पास न आए, दुआ है मेरी 
कि ये साल आपके लिए 
कुछ तो खास हो जाए l

------------------------------------

दुख का एक पल भी आपके 
पास न आए, दुआ है मेरी 
कि ये साल आपके लिए 
कुछ तो खास हो जाए l

--------------------------------------

पुराने समय से सीख,नए में 
इस्तेमाल कर ,अब खुश
हो जा तू दुखों को भूलकर l
साल आते और जाते रहेंगे,
बस नई मंजिलों की चाह कर l

---------------------------------------

हर नज़र से बचें आप,
हर चीज मिले आप को l
कोई भी दुश्मनी ना रहे,
भगवन सारी खुशियां दे 
आप को l

---------------------------------------

हवाओं में खुश्बू और 
फिजाओं में रवानी रहे,
मेरी दुआओं का असर
और आप के होंठों पे 
हंसी रहे l

----------------------------------------

मेरे दिल को मेरी आंखों से 
जलन होती है , क्योंकि आप 
की तस्वीर दिल में पहुंचने 
से पहले आंखों से गुजरती है l

------------------------------------------

मैं चलूं जहां तक तुम चलो,
मैं देखूं,जहां तक तुम चलो,
बहुत सुंदर है ये जहां,
पर सुंदरता वहीं तक है,
जहां तक तुम चलो l

------------------------------------------

सीने से लगाकर तुम बस 
इतना कह देना l जिंदगी
भर मुझे अपने दिल में रहने
देना l

-------------------------------------------

मुझ से जलने वाले भी अलग 
मतवाले हैं,
मुझे देखना नहीं चाहते
फिर भी नजर मुझ पर 
ही रखवाते हैं l

-------------------------------------------------

हां नफरत है तुम्हें मुझ से,
पर जितना तुम बैर
रखते हो उतनी ही चाह है
हमें तुम से l

---------------------------------------------------

पैगाम मिल जाता है हमें तुम्हारी
नफरतों का , चाहते हो हम दूर
चले जाएं l 
बस इतना करना 
नजर हम ही पे रखना ,कहीं दूसरों
पे नज़र जाते ही हम ही अच्छे
ना लग जाएं l

---------------------------------------------

मेरे चलने पे नज़र है तुम्हारी ,
मेरे सोने और जागने पे नज़र
है तुम्हारी l 
पता है हमें नफरत 
करने हो हम से ,पर हमारे हर 
पल पे क्यों नजर है तुम्हारी l

----------------------------------------------

गुजरते हो सामने से तो मुंह
मोड़ लेते हो l आंखें मिलते ही
नजर फेर लेते हो l 
बस इतना 
बता दो नफरत है हम से या
कुछ दिल में छुपाते हो l 

------------------------------------------------

सोच क्या बोलना चाहता हूं मैं ,
जो तेरे दिल में
है, उसी बात पे तुझे
उकसाना चाहता हूं मैं l

---------------------------------------------------

निकली थी जब तुम घर 
से बन ठन के,जब तुम गली 
से गुजर रही थी l
तेरी नजरें घूमी थीं जहां
मेरी नजर भी वहीं पर थी l

-----------------------------------------------
कुछ भी कह देते हो तुम,
सोच तो लिया करो l
बाद में पछताने से पहले
कुछ तो बोल तोल लिया करो l

--------------------------------------------------
में डर जाता हूं जब तुम 
इस से बात करती हो,
यह जानते हुए भी ,की तुम
हमारी ही जान लगती हो l

----------------------------------------------------
तारे गिन डाले सारे,
सारी बूंदें गिन डालीं l
बस तेरी हां के इंतजार 
में अनगिनत करवटें
बदल डालीं 

ज्यादा पढ़ें :-



Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter


Welcome Shayari | शायरी (स्वागतम शायरी)

Welcome Shayari | शायरी (स्वागतम शायरी)

Welcome Shayari | शायरी (स्वागतम शायरी)



1.

स्वागत है मेहमाँ,इस रंग भरी शाम में, 
फूल तो क्या है,दिल बिछाए हैं तेरी राह में, 
के तेरे लिए सजाई है महफिल, 
तेरे आने से जान आ गई, बिसरी सी चाह में |


2.

चाह थी इतनी सी, कि आप आएं ,
महफिल में मजा तुम्हीं से है, 
तुम्ही हो फूल खुशबू तुम्ही से है,


3.

शामें फुर्सत के मिले हैं, 
आओ कुछ बात करें|
शामें महफिल सजी है, 
आओ कुछ बात करें|
इन जुगनुओं कि टोली, 
बढ़ती रात की तरफ इशारा कर रही, 
टिमटिमाते तारों की छाँव है, 
आओ कुछ बात करें |

और पढ़ें 

1.    मून शायरी 

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट