Hind Shyari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hind Shyari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

काम की शायरी, हिन्दी शायरी,उर्दू शायरी,प्यार शायरी l Shyari In Hindi,Love Shyari,Best One Shyari(दो घूंट)

काम की शायरी, हिन्दी शायरी,उर्दू शायरी,प्यार शायरी l Shyari In Hindi,Love Shyari,Best One Shyari(दो घूंट)

काम की शायरी, हिन्दी शायरी,उर्दू शायरी,प्यार शायरी l Shyari In Hindi,Love Shyari,Best One Shyari(दो घूंट)

आज तो दो घूंट पी ही लूंगा ,
दोस्तों संग महफिल सजी 
है ,आज जी ही लूंगा l
आज कोई रोकना ना मुझे,
नया साल है,आज पहली 
और आखरी 
बार पी ही लूंगा l

-----------------------------------

दुख का एक पल भी आपके 
पास न आए, दुआ है मेरी 
कि ये साल आपके लिए 
कुछ तो खास हो जाए l

------------------------------------

दुख का एक पल भी आपके 
पास न आए, दुआ है मेरी 
कि ये साल आपके लिए 
कुछ तो खास हो जाए l

--------------------------------------

पुराने समय से सीख,नए में 
इस्तेमाल कर ,अब खुश
हो जा तू दुखों को भूलकर l
साल आते और जाते रहेंगे,
बस नई मंजिलों की चाह कर l

---------------------------------------

हर नज़र से बचें आप,
हर चीज मिले आप को l
कोई भी दुश्मनी ना रहे,
भगवन सारी खुशियां दे 
आप को l

---------------------------------------

हवाओं में खुश्बू और 
फिजाओं में रवानी रहे,
मेरी दुआओं का असर
और आप के होंठों पे 
हंसी रहे l

----------------------------------------

मेरे दिल को मेरी आंखों से 
जलन होती है , क्योंकि आप 
की तस्वीर दिल में पहुंचने 
से पहले आंखों से गुजरती है l

------------------------------------------

मैं चलूं जहां तक तुम चलो,
मैं देखूं,जहां तक तुम चलो,
बहुत सुंदर है ये जहां,
पर सुंदरता वहीं तक है,
जहां तक तुम चलो l

------------------------------------------

सीने से लगाकर तुम बस 
इतना कह देना l जिंदगी
भर मुझे अपने दिल में रहने
देना l

-------------------------------------------

मुझ से जलने वाले भी अलग 
मतवाले हैं,
मुझे देखना नहीं चाहते
फिर भी नजर मुझ पर 
ही रखवाते हैं l

-------------------------------------------------

हां नफरत है तुम्हें मुझ से,
पर जितना तुम बैर
रखते हो उतनी ही चाह है
हमें तुम से l

---------------------------------------------------

पैगाम मिल जाता है हमें तुम्हारी
नफरतों का , चाहते हो हम दूर
चले जाएं l 
बस इतना करना 
नजर हम ही पे रखना ,कहीं दूसरों
पे नज़र जाते ही हम ही अच्छे
ना लग जाएं l

---------------------------------------------

मेरे चलने पे नज़र है तुम्हारी ,
मेरे सोने और जागने पे नज़र
है तुम्हारी l 
पता है हमें नफरत 
करने हो हम से ,पर हमारे हर 
पल पे क्यों नजर है तुम्हारी l

----------------------------------------------

गुजरते हो सामने से तो मुंह
मोड़ लेते हो l आंखें मिलते ही
नजर फेर लेते हो l 
बस इतना 
बता दो नफरत है हम से या
कुछ दिल में छुपाते हो l 

------------------------------------------------

सोच क्या बोलना चाहता हूं मैं ,
जो तेरे दिल में
है, उसी बात पे तुझे
उकसाना चाहता हूं मैं l

---------------------------------------------------

निकली थी जब तुम घर 
से बन ठन के,जब तुम गली 
से गुजर रही थी l
तेरी नजरें घूमी थीं जहां
मेरी नजर भी वहीं पर थी l

-----------------------------------------------
कुछ भी कह देते हो तुम,
सोच तो लिया करो l
बाद में पछताने से पहले
कुछ तो बोल तोल लिया करो l

--------------------------------------------------
में डर जाता हूं जब तुम 
इस से बात करती हो,
यह जानते हुए भी ,की तुम
हमारी ही जान लगती हो l

----------------------------------------------------
तारे गिन डाले सारे,
सारी बूंदें गिन डालीं l
बस तेरी हां के इंतजार 
में अनगिनत करवटें
बदल डालीं 

ज्यादा पढ़ें :-



Please Share :-

Share on WhatsApp Share on Facebook Share on Instagram Share on Twitter


शायरी | Chand Shyari

 शायरी  | Chand Shyari


Chand Shyari
चाँद शायरी
1

चाँद को देख रहा हूँ ,चाँदनी बिछड़ी सी है |
अंधेरी रात में रोशनी बिखरी सी है |
चाँद बेचारा बुझा सा है ,
आज कहानी बिसरी सी है ||

2

रात में बाहर निकला,
दिन सा लग रहा है,
आज चाँदनी में नहा रहा है चाँद,
दिल सा लग रहा है|
चाँद था चाँदनी के आगोश  में ,
तभी चाँद खिला सा लग रहा है |

3

चाँद ज्यों-ज्यों चढ़ रहा आकाश में,
यादें ले रहीं मुझे आगोश में |
तेरे साथ कही बैठा था ,
एसी ही एक चाँदनी रात में |
तुझ को देख रहीं थीं नज़रें,
कुछ तो बोल रहीं थी नज़रें,
नज़रों के सागर में गोते लगा,
कुछ तो ढूँढ रही थी नजरें ||






Welcome Shayari | शायरी (स्वागतम शायरी)

Welcome Shayari | शायरी (स्वागतम शायरी)

Welcome Shayari | शायरी (स्वागतम शायरी)



1.

स्वागत है मेहमाँ,इस रंग भरी शाम में, 
फूल तो क्या है,दिल बिछाए हैं तेरी राह में, 
के तेरे लिए सजाई है महफिल, 
तेरे आने से जान आ गई, बिसरी सी चाह में |


2.

चाह थी इतनी सी, कि आप आएं ,
महफिल में मजा तुम्हीं से है, 
तुम्ही हो फूल खुशबू तुम्ही से है,


3.

शामें फुर्सत के मिले हैं, 
आओ कुछ बात करें|
शामें महफिल सजी है, 
आओ कुछ बात करें|
इन जुगनुओं कि टोली, 
बढ़ती रात की तरफ इशारा कर रही, 
टिमटिमाते तारों की छाँव है, 
आओ कुछ बात करें |

और पढ़ें 

1.    मून शायरी 

VIRAL POST

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक )

 श्रीमद्‍भगवद्‍गीता का महत्व |Bhagwat Geeta ka Mahatva | गीता ज्ञान (अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक ) गीता के अध्याय 1 के 31 से 34 श्लोक सस्कृत ...

सबसे ज्यादा पसंद की गई पोस्ट